सऊदी अरब में पिछले साल एक अभियान शुरू किया गया था, जिसमे उन लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें देश से निर्वासित किया जा रहा था, जिन्होंने कोई ना कोई उल्लंघन किया हो, जैसे श्रम आवास का ,चोरी का, सीमा सुरक्षा का, जिसमे उल्लंघनकर्ताओं की संख्या लाखों के पार पहुँच गयी थी. सऊदी में उल्लंघनकर्ताओं की गिरफ्तारी अभी भी देश में जारी है. अभी भी उल्ल्न्घंकर्ताओं को सऊदी अधिकारीयों द्वारा विभिन्न उल्लंघन के अपराध में गिरफ्तार किया जा रहा है.इसी हफ्ते सऊदी अधिकारीयों ने कहा था की उन्होंने आतंकवाद से सम्बन्ध रखने के लिए 30 प्रवासियों को गिरफ्तार किया था लेकिन अब सऊदी अरब में महज चार दिन में 9 लाख से ज्यादा प्रवासियों को किया गिरफ्तार.
यह आंकड़े हैं 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के
सऊदी अरब के अधिकारीयों ने कहा की “उन्होंने महज चार दिनों में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच 994,000 लोगों को देश में गिरफ्तार किया है.”
सऊदी दैनिक न्यूज पेपर ओकाज़ के अनुसार , सुरक्षा एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बलों द्वारा निवास, श्रम नियमों के उल्लंघन से संबंधित मुद्दों के बारे में 14,467 लोगों को रोक दिया गया था और सीमा में घुसपैठ का प्रयास राज्य में किया गया था .
58% लोग यमनी
सऊदी अखबार के अनुसार “गिरफ्तार हुए लोगों में 58% लोग यमनी थे और 39% लोग एथिओपिअन्स और 3 % लोग अलग-अलग राष्ट्रों से थे.”
सऊदी अखबार के अनुसार देश की सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करने के लिए सऊदी सुरक्षा बलों ने 640 लोगों को गिरफ्तार किया है.