भारत में झारखंड के पलामू जिला के हैदरनगर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव के 64 वर्षीय शहाबुद्दीन की सऊदी अरब के मीना में मौ’त हो गयी. वह हज करने के लिए वहां गये थे.
शैतान को कं’क’री मा’र’ने के दौ’रा’न शहाबुद्दीन को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें मीना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृ’त्यु हो गयी.
शहाबुद्दीन की पत्नी कुरैशा बीबी भी उनके साथ हज पर गयीं थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार तड़के उनकी मौ’त की खबर मिली. शहाबुद्दीन को शुक्रवार को ही सऊदी अरब के क’ब्रि’स्ता’न में सुपुर्द-ए-खा’क कर दिया गया. इस्लाम में मान्यता है कि मीना में जिसकी मौ’त होती है, उसे जन्नत नसीब होता है.
इसलिए शहाबुद्दीन की मौत पर परिवार के लोगों में गम के साथ संतोष भी है. अब उनकी पत्नी कुरैशा बीबी सऊदी अरब से अकेले अपने वतन लौटेंगी. उनके दल में पलामू के अन्य लोग भी शामिल हैं, जो कुरैशा बीबी को घर आने में मदद करेंगे. ज्ञात हो कि हज के दौरान शैतान को कं’क’री मा’र’ने का भी अ’र’का’न किया जाता है.