संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले एक भारतीय युवक ने हमेशा लिए को इस देश को छोड़ने का फैसला कर लिया था. वो UAE छोड़न वाला ही था कि अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो एक ही पल में करोड़ों का मालिक बन गया.
इस बात से वो भी काफी हैरान था लेकिन उसके चेहरे की खुशी भी देखते बन रही थी. उसने UAE छोड़ने का मन बना लिया था और प्लेन की टिकट भी करा ली थी. लेकिन फ्लाइट में बैठने से कुछ घंटे पहले उसे यह पता चला कि वो 19 लाख डॉलर जो कि लगभग 13 करोड़ रुपए के बराबर होता है उसका मालिक बन गया है.
बता दें कि वो लॉटरी के विजेता के रूप में चुना गया था. उस युवक का नाम का तोजो मैथ्यू है, 30 वर्षीय तोजो मैथ्यू ने भारत को जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से एक दिन पहले एक लॉटरी खरीदी थी. केरल निवासी मैथ्यू दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ रहकर आगे की लाइफ जीने की इच्छा के साथ यूएई छोड़ने जा रहे थे. तोजो ने बोर्डिंग से ठीक पहले लॉटरी खरीदी थी.
उसने इस संबंध में कई जानकारी ‘खलीज टाइम्स’ को दी है. जिसमें उसने यह कहा, ‘उन्होंने भारत जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से ठीक पहले 24 जून को अबूधाबी एयरपोर्ट पर एक लॉटरी खरीदी। मैं अपने पत्नी के साथ आगे की लाइफ बिताने के लिए यूएई छोड़ने जा रहा था, जिसे नई दिल्ली में जॉब मिल गई थी। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं लॉटरी जीत चुका हूं. यह मेरा पुराना सपना है. अब लॉटरी के पैसे से मेरा सपना हकीकत में बदल सकता है.’