अमेरिका में देर शाम को आसमान में उड़ रहे एक विमान का इंजन अचानक फट गया। न्यूयॉर्क से डलास जा रही साउथ वेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 1380 में उस वक्त पांच क्रू मेंबर समेत 149 लोग सवार थे। अचानक आई इस मुसीबत की वजह से विमान की फिलाडेल्फिया में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।
इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला यात्री विमान की टूटी खिड़की से बाहर गिरने से बाल-बाल बची। घायल सात अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान की बायीं तरफ लगे इंजन का फैन ब्लेड टूट गया था। इसकी वजह से इंजन में विस्फोट हुआ और उसके पास लगी खिड़की टूट गई।
हवा के दवाब के कारण उस खिड़की के पास बैठी महिला यात्री विमान से बाहर गिरने के करीब पहुंच गई थी। अन्य यात्रियों ने किसी तरह उसे बचाया। विमान में सवार एक यात्री ने टूटी खिड़की और इंजन का वीडियो पोस्ट किया है। वर्ष 2009 के बाद अमेरिकी यात्री विमान में दुर्घटना की वजह से किसी यात्री की मौत की यह पहली घटना है।