16 लड़कियों को इराक और कुवैत भेजने का प्लान और ऐन मौके पर हो गया यह एक्शन, फिर…!

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार में लगातार वृद्धि होती दिख रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार इस अपराध के खिलाफ काम करती नजर आ रही हैं और इसी कारण से सीएम केजरीवाल ने इन्हें एक बार फिर से DCW की कमान सौंप दी है। दूसरे कार्यकाल में भी स्वाति मालीवाल लगातार महिलाओं को अपराधियों के चंगुल से बचाती दिख रही है। मंगलवार देर रात मुनिरका में छापा मारकर मालीवाल और उनकी टीम ने 16 नेपाली लड़कियों का रेस्क्यू करवाया।

मुनिरका में रखी गई थी लड़कियां
RTI कार्यकर्ता अमित मिश्रा ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘घटना रात 1:30 बजे के आसपास की है। अभी रात के 1:30 बजे DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुनिरका में नेपाल से आई 16 लड़कियों को रेस्क्यू करवाया। इन सब को बहला-फुसलाकर नेपाल से भारत लाया गया था। इन्हें यहां से कुवैत और इराक भेजने की तैयारी हो चुकी थी।

‘7 लड़कियों को पहले ही भजी जा चुकी है’
घटना की जानकारी देते हुआ मालिवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गुमराह कर मानव तस्कर 16 नेपाली लड़की दिल्ली लाये और उन्हें चुपके से कुवैत व इराक भेज रहे थे। उनके पासपोर्ट दलालो ने छीन लिए। छोटे से कमरे में बंद 16 लड़कियां आज रात हमने छुड़वाई। 8 महीने से ये चल रहा है, 7 लड़कियां कुवैत और इराक 15 दिन पहले भेजी गयी हैं। उनके साथ जाने क्या हुआ होगा!’

केजरीवाल ने साधा निशाना
इस मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार और LG पर निशाना साध दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कहां हैं LG, BJP, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री? वो लोग क्या कर रहे हैं इसे रोकना उनका काम है’
इनपुट:eenaduindia


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *