अभी-अभी दुबई के एक बड़े कंपनी में 500 से ज्यादा भारतीय कामगारों को वापस भारत भेजने के लिए आवाज उठाई है. उसने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर अभी माफीनामा और एमनेस्टी इंटरनेशनल के साथ चल रहे मुहिम के जरिए इन लोगों को वापस भारत भेजने के लिए तैयारियां शुरू की है.
आपको जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इस कंपनी कंपनी में 500 से ज्यादा भारतीय कामगारों की लिस्ट बनाई है जो किसी न किसी तरीके से दुबई में कानून उल्लंघन जैसे कि अवैध वीजा, अन्य प्रकार के दुबई के कानून के उल्लंघन, और ऐसी इसी प्रकार की गलतियों की वजह से उनके ऊपर दुबई सरकार ने लाखों के दंड पहले ही लगा चुके हैं.
जिसके वजह से इन कामगारों के जीवन दूभर हो गए हैं और वह वह दुबई में अपने दिन इस प्रकार काट रहे हैं जो कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक कानून के खिलाफ है, और वह अपने देश वापस भारत भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें इन उल्लंघनों के वजह से कंपनी में कार्य से बाहर कर दिया है.
कंपनी में यह लिस्ट जारी कर मानवीय और श्रमिक मूल्यों को जिंदा रखने और भारत यूएई श्रमिक समझौतों को जमीनी हकीकत पर उतारने की एक पहल थी जिसकी सराहना भारत के कई कामगारों ने पुरजोर तरीके से की.