खाड़ी देश से अगर आप हवाई यात्रा कर रहे हैं और आपके पास ढेर सारे बैग हैं, तो यह काम की खबर आप ही पढ़ ले खाड़ी देशों में ओमान ने एक नया कानून पारित किया है जिसके वजह से अगर हवाई सफर के दौरान आपके साथ ले जाने वाले बैग अगर ज्यादा खुला टेढ़ा-मेढ़ा या कोई भी ऐसी आकार जो एक सीधा रखी हुई बेड के जैसी नहीं प्रतीत होगी तो उनके ऊपर फाइन लगेगा.
इस तरीके से विकृत हुए थैलों के वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है और रखने के दौरान उन्हें कभी-कभी छती भी उठानी पड़ती है.इसलिए खाड़ी देश में को मानने अभी यह निर्णय लिया है कि ऐसे लोगों पर प्रति बैग एक अलग राशि के भुगतान के लिए फाइन भरना पड़ेगा.
ओमान के अथॉरिटी ने बताया कि ऐसे बैगो को लिफ्ट के जरिए एक सेपरेट काउंटर पर रिसीव किया जाएगा जिसमें कि खुले हुए, काफी बड़ी बैग, टेढ़े-मेढ़े थैले शामिल होंगे.शुल्क की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यह शुल्क ढाई ओमान रियाल से 4 ओमान रियाल तक होगी. जो कि लगभग 500 भारतीय रुपए से 750 को भारतीय रुपए के आसपास तक होगी.
खाड़ी देशों की हर बड़ी ख़बर मिलेगी हिंदी में पेज को लाइक करें