दुबई में एक महिला को सोमवार को सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के वजह से तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. जानकारी के अनुसार दुबई हवाई अड्डे पर जीसीसी और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों के लिए 33 वर्षीय अरब राष्ट्र का एक नागरिक कतार में खड़ा था. इसी दौरान महिला ने सरकारी कर्मचारी से बुरा बर्ताव किया है और उस पर हमला बोल दिया.
अल बायान की रिपोर्ट माने तो रेजीडेंसी और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय के एक कर्मचारी ने महिला से अनरोध करते हुए उसे अपनी कतार में जाने को कहा और यह बताया कि वह सही डायरेक्शन में खड़ी नहीं हैं. इसपर वो महिला बिगड़ उठी और सरकारी अधिकारी को मारने पर उतारू हो गई.
इस दौरान महिला ने बिना कुछ सोचे अधिकारी पर मौखिक रूप से और शारीरिक रूप से हमला बोल दिया. महिला ने अधिकारी का हाथ मरोड़ दिया और धक्का देते उसे बुरी तरह धमकाया. जिसके बाद अधिकारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. फिर जाँच पड़ताल के बाद महिला को जेल भेज दिया गया.