एअर इंडिया ने घरेलू और अंतरस्त्रिय उड़ानों में तय सीमा से ज्यादा भारी सामान ले जाने पर चार्ज 100 रुपए किलो बढ़ा दिया है। अभी एयरलाइन अतिरिक्त बोझ पर 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क ले रही है। 11 SEPT से यह दर 500 रुपए किलो हो जाएगी। नई दर क्षेत्रीय सहयोगी ‘एयरलाइंस एयर’ को छोड़कर एअर इंडिया की सभी घरेलू उड़ानों पर लागू होगी।
बढ़े हुए इस शुल्क पर इकोनॉमी क्लास में सफर करने वालों को 5% और अन्य क्लास वालों को 12% जीएसटी भी देना होगा। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से सफर करने वालों या वहां जाने वालों से जीएसटी नहीं लिया जाएगा।
एअर इंडिया में लगातार तीसरे महीने लेट हुआ वेतन
50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया में लगातार तीसरे महीने कर्मचारियों का वेतन लेट हुआ है। एयरलाइन प्रबंधन स्टाफ को अभी यह भी नहीं बता पाया है कि मई का वेतन कब तक देगा। एअर इंडिया में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।
एअर इंडिया ने घरेलू उड़ान में तय भार से ज्यादा सामान ले जाने पर 100 रु. किलो चार्ज बढ़ाया
ये बढ़ा हुआ किराया 11 SEPT से 400 की जगह 500 रुपए वसूलेगी एयरलाइन
बढ़े हुए इस शुल्क पर इकोनॉमी क्लास में सफर करने वालों को 5% और अन्य क्लास वालों को 12% जीएसटी भी देना होगा। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से सफर करने वालों या वहां जाने वालों से जीएसटी नहीं लिया जाएगा।