झारखंड के देवघर जिले में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. 22 जनवरी 2026, गुरुवार की सुबह लगभग 9:38 बजे, रोहिणी-नवाडीह रेलवे फाटक के पास गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13510) एक चावल से लदे ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई थी.
क्या हुआ था हादसा?
यह घटना देवघर जिले के जसीडीह-हावड़ा मेन लाइन पर रोहिणी-नवाडीह रेलवे फाटक के पास हुई. रेलवे फाटक उस समय खुला था जब ट्रेन आ गई, जिसके कारण फाटक क्रॉस कर रहा एक चावल से लदा ट्रक और दो मोटरसाइकिलें ट्रेन की चपेट में आ गईं. यह हादसा गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13510) से हुआ था.
रेलकर्मियों की लापरवाही और ट्रेन चालक की सूझबूझ
दुर्घटना के समय रेलवे फाटक खुला था. गेटमैन के अनुसार, भारी यातायात होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था. इससे रेलकर्मियों की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, ट्रेन चालक ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाए, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में एक बाइक सवार को मामूली चोटें आईं और ट्रक तथा मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली.
परिचालन बाधित और जांच के आदेश
इस हादसे के कारण हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर लगभग तीन घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुझाव देगी.
