पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी कथित तौर पर देश छोड़ कर फरार हो गई थी. उस दौरान बताया जा रहा था कि शेखा लतीफा तीन सालों से कैद में थी.
नहीं थी स्वतंत्रता
ब्रिटिश अखबार डेली मेल को 33 वर्षीय शेखा लतीफा ने बताया था कि उनके पास दुबई में अपनी जिंदगी जीने की स्वतंत्रता नहीं है. आजादी की इस चाहत ने उसे अपना मुल्क छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. राजकुमारी ने कहा था कि वह दुबई के अमीर शासक की छह पत्नियां के 30 बच्चों में से एक है और वह एक पूर्व फ्रेंच जासूस की मदद से अरब राज्य में उत्पीड़न से बचने में कामयाब रही.
लेकिन मिडिल ईस्ट मॉनिटर की खबरों के अनुसार दुबई शासक की बेटी शेखा लतीफा – जिसने देश छोड़ने की घोषणा की थी- उसे अमीरात वापस लाया गया है.
बिना नाम बताये एक स्रोत ने की पुष्टि
गार्जियन अख़बार पर नाम ना रखने की शर्त पर एक स्रोत ने कहा की “मै यह कह रहा हूँ की प्रिंसेस को वापस लाया गया है और मै यह पुष्टि कर रहा हूँ की उन्हें वापस लाया गया है.”
इस खबर को देने वाले स्रोत ने कहा की “मै यह नहीं जानता की वह इस समय कहाँ हैं, पर मै इतना जरुर कह रहा हूँ की उन्हें वापस लाया गया है और वह अपने परिवार के साथ हैं.”
मिडिल ईस्ट मॉनिटर की खबरों के अनुसार “शेखा लतीफा मोहम्मद अल मक्तूम – जिन्हें अक्सर लतीफा के नाम से जाना जाता है- वह भारत के गोवा से अमेरिकन राष्ट्रीयता वाले जीन पिअर हेर्वे – पूर्व फ्रेंच लेखक के साथ गायब हो गयी थी.
खबर देने वाले स्रोत ने कहा की “यह एक घरेलु हिंसा का मुद्दा है जो की बड़ा बन गया, और शेख मोहम्मद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए एक उग्र योजना में परिवर्तित हो गया”