उड़ते विमान में एक महिला को अचानक हार्ट अटैक आ गया. यह खबर सुनकर प्लेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. लेकिन यह जानकारी मिलने के बाद विमान में मौजूद कर्मी और अधिकारीयों ने धैर्य से काम लिया और किसी भी कीमत पर महिला को बचाने का मन बना लिया.
महिला इंडिगो की विमान संख्या 6E-787 को 03.30 से पटना आ रही थी. बीच रास्ते में ही उसकी तबियत खराब हो गई. विमान के क्रू मेंबर को जब ये बात पता चली तो विमान की रफ्तार को तेज किया गया और विमान समय से करीब 25 मिनट पहले ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर गया.
एयरपोर्ट पर तैनात अंशु अंकित ने बताया कि महिला को तुरंत ही पटना के स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मुंबई से पटना आ रही इंडिगो विमान की पटना एयरपोर्ट पर प्रायोरिटी लैंडिंग के बाद महिला को पटना के राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.