पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
क्रूरता भरी वारदात के बाद वह भयभीत हुआ तो मासूम को उठाकर पड़ोसियों को सौंपा। पड़ोसियों से कहा कि वह उसे हॉस्पीटल भेजें, ताकि उसका इलाज हो सके। वहीं, पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
अपनी बीवी के अवैध संबंधों के वहम में गुस्साए साउदी कामगार एक शौहर ने अपनी ही मासूम बच्ची पर छुरी से … कर दिया। बच्ची के गले पर वार करने के साथी ही उसकी उंगलियां भी काआट दीं। वहीं, अपनी बीवी और मां पर भी हमआ ला किया। घर में आआ ग लगा दी। इसके बाद लहू व लुहान बच्ची को उठाकर पड़ोसियों को हॉस्पीटल भेजने को दे दिया। पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली।
लवमैरिज के डेढ़ साल बाद बना खून का प्यासा
मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला ठाकुरान निवासी 22 वर्षीय सज्जाद पुत्र जाहिद हुसैन ने डेढ़ साल पहले चंदौसी निवासी गुलअफशा से लवमैरिज की थी। लव मैरिज के बाद 9 माह बाद उसकी बीवी ने पुत्री को जन्म दिया। इस पर सज्जाद खुश नहीं था, क्योंकि उसे बेटा न होने का मलाल था।
उसे अपनी बीवी पर संदेह होने लगा। इसी को लेकर 2 दिन पहले ही उसकी पड़ोसी से रार ठन गई। पड़ोसी ने उसे बिना बेटे का बाप कह दिया। इसके बाद गुस्साया सज्जाद अपने घर पहुंचा। जहां उसने अपनी बीवी को मां के सामने ही ताने मारे। उसने बीवी पर बीवी पर अवैध रिश्तों के आरोप लगाए। बीवी ने ऐसे किसी भी रिश्ते से इनकार किया।
.. और मासूम बेटी को बनाया निशाना
बहस के बीच में ही सज्जाद के सिर पर खून सवार हो गया। उसने अपनी छुरी निकाल ली और मासूम बेटी (आयत नूर) को मार डालने के इरादे से उस पर वार किए। मासूम के गले और उंगलियां पर छुरी मारी। वह उसे अवैध संबंधों की देन बता रहा था। 3 महीने की वह मासूम लहूलुहान हो गई। उसके खून बहने लगा और सज्जाद की शर्ट भी सन गई।
पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
क्रूरता भरी वारदात के बाद वह भयभीत हुआ तो मासूम को उठाकर पड़ोसियों को सौंपा। पड़ोसियों से कहा कि वह उसे हॉस्पीटल भेजें, ताकि उसका इलाज हो सके। वहीं, पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं, लहुलुहान आयत नूर को इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी उसकी नाजुक हालात देख उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।