UAE में 20 सालों से रह रही इस भारतीय महिला की है यह आखिरी इच्छा, खो चुकी है अपना सबकुछ, मदद की है जरूरत
संयुक्त राज्य अमीरात (अबू धाबी) में बिना पासपोर्ट के 20 सालों से अधिक समय से रह रही एक भारतीय महिला जिसकी आयु करीब 73 वर्ष है वो अब स्वदेश लौटन चाहती है, इसके लिए उसने गुहार लगाई है. भारतीय महिला मूल रूप से केरल की रहने वाली है. महिला का नाम द्न्स्तान है जो एक सफल बिज़नसवुमन थी लेकिन अब उसके पास कुछ भी नहीं है, वह महिला अपना सबकुछ गवा चुकी है. द्न्स्तान अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों को भारत में गुज़ारना चाहती हैं.
खलीज टाइम्स को महिला ने बताया, उसने कहा, “मेरा हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है. मैं मधुमेह की मरीज़ हूं और दाहिने आंख में अंधी हूं. मैं शायद ही कभी चल सकती हूं. मैं पड़ोसियों से हैंडआउट पर रह रही हूं. अब मेरे पास इतने पासी नहीं है की भारत लौट सकूं लेकिन मेरे लिए बेहतर होगा की मैं वहीँ मर सकूं.”
1977 में मुंबई से अबू धाबी में आई इस सेप्टुएगेनेरियन का दावा है कि वर्ल्ड वाइड प्रॉपर्टीज के जनरल मैनेजर थी, जो एक रियल एस्टेट कंपनी है. उन्होंने कहा कि,”मैं जीवन में इतना अच्छा कर रही थी और कई महत्वपूर्ण लोग मेरे ग्राहक थे. लेकिन जब मुझे बाउंस चेक से संबंधित मामलों के लिए कैद किया गया तो चीजें अलग हो गईं. मैंने अपना कारोबार खो दिया और मेरा सबकुछ मुझसे छीन गया.”
उन्होंने आगे यह बताया,”मुझे बिल्कुल याद नहीं है कि मुझे किस साल जेल भेजा गया था मुझे यह भी याद नहीं है. वह बहुत सालों पहले की बात है अब मेरी याददाश्त बहुत कमज़ोर हो गयी है.”