28 अप्रैल से संयुक्त अरब अमीरात में रहस्यमय तरीके से गायब हुए के भारतीय प्रवासी की इन दिनों अमीरात में खोजबीन चल रही है. दुबई में भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , परिवार, दोस्त और सहयोगी शारजाह निवासी इरफान अहमद ज़ारगर की तलाश में शामिल हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर का निवासी था इरफ़ान
36 वर्षीय इरफ़ान अविवाहित फाई लिंक का एक कर्मचारी है. इरफान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से रहने वाला है, जो की संयुक्त अरब अमीरात में ओमान से अपनी गाडी लाने के बाद गायब हो गया था.
गल्फ न्यूज के अनुसार इरफान की कंपनी के सूत्रों ने बताया की “उसने घर जाने के लिए अप्रैल की शुरुआत में एक महीने की छुट्टी ली थी. लेकिन उन्हें पता चला है कि वह मस्कट गया था और घर वापस जाने से पहले वह अपनी कार पार्क कर चूका था. “
वर्ल्ड न्यूज अरेबिया को मिली खबरों के अनुसार कंपनी के एक अधिकारी ने कहा की “जाहिर सी बात है वह मस्कट गया और उसने अपनी कार वापस ली और अमीरात आया लेकिन वापस कमरे तक नहीं पहुंचा.”
कश्मीरी दुकान खोलने की थी योजना
इरफान के एक रिश्तेदार ने कहा की “इरफान ने ओमान में कश्मीरी शाल और कश्मीरी हैण्डक्राफ्ट के स्टाल को खोलने की योजना बनायी थी.” इरफ़ान ने मुझे 28 अप्रैल को बताया था की वह और उसका एक दोस्त ओमान से वापस आ गए हैं, जिसके बाद उसने कहा की वह शारजाह अपने अपार्टमेंट में जा रहा है , जहाँ वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रहता था लेकिन वह कमरे तक पहुंचा ही नहीं.”
इरफ़ान के रिश्तेदार ने बताया की इरफान के दोस्तों में से एक ने मुझे रविवार को बताया कि वह वहां नहीं पहुंचा और पूछा कि क्या वह मेरे साथ आया है? जिसके बाद मैंने मना किया. मैंने इरफ़ान का फ़ोन पर कॉल किया सुबह तक तो इरफ़ान का फ़ोन लग रहा था लेकिन तभी शाम के समय फ़ोन भी बन हो गया.”
कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए इन्तजार करने के लिए कहा गया और कहा की हालांकि मंगलवार तक कोई भी रिपोर्ट नहीं लिखाई गयी.
सुषमा स्वराज से की मदद की गुहार
गल्फ न्यूज के अनुसार इरफ़ान के परिवार ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर अमीरात में इंडियन राजदूत विपुल से कहा की “इरफ़ान को ढूँढने के लिए सारे प्रयास किये जाए.”
सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद विपुल ने कहा की “वाणिज्य दूतावास इरफान की कंपनी और रिश्तेदारों के संपर्क में है और इरफ़ान को ढूँढने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहा है.”