अभी अभी UAE में रह रहे कामगारों को एक और बड़ा तोहफ़ा मिला हैं, आज से अबू धाबी और अजमन जाना और आसान हो गया हैं, आज सोमवार को ITC और PTC ने बस संचालन को लेकर प्रस्ताव पर साइन किया हैं. इसी डाल के साथ आज से इन दोनो जगहों के लिए पूरक बस सेवाएँ शुरू कर दिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दे की ये बस सेवाएँ अगस्त से आम जनता के लिए खोल दिए जाएँगे.
 
आइए जाने रूट भाड़ा और दूसरी जानकारी इस सेवा के बाबत.

 
ये बस का सफ़र लगभग 181 KM का होगा और यह E11 और शेख़ मोहम्मद बिन ज़येद रोड के जरिय चलेगी, 181 KM की दूरी बस लगभग 2 घंटे में पूरा करेगी. रूट में चलने के दौरान इमर्जन्सी छोड़ और कोई मुख्य स्टॉप की घोषणा नही की गयी हैं, या इसपे कोई आधिकारिक बयान नही दिया गया हैं.
 
जानिए सफ़र का कितना होगा भाड़ा.
इस 181 KM के सफ़र का रूट के साथ साथ भाड़ा तय किया गया हैं वो लगभग DH30 होगा, जैसा की हस्ताक्षर करते वक़्त प्राधिकरण ने बताया.

The commute between Abu Dhabi and Ajman just got easier with the two emirates signing a deal to operate buses. The service will begin in August and cost Dh30 per passenger.
“ITC and Public Transport Corporation – Ajman signed an MoU to operate buses on AbuDhabi-Ajman route to facilitate the transport of commuters between both emirates,” the Integrated Transport Centre Abu Dhabi said.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *