कुवैत के बुर्गान इंडस्ट्रीयल एरिया में दो कम्पनीयो की बसों में आमने सामने की टक्कर में मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों गम्भीर व्यवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे 7 भारतीय और 5 मिश्र और 3 पाकिस्तान के थे और 2 कुवैती घायल है,काम कर के दोनों कंपनियों के लोग अपने अपने रूम की ओर जा रहे थे अचानक ये घटना हो गई।
अब बस से जाइए बोधगया से काठमांडू, जानिए कितना लगेगा किराया
पड़ोसी देश नेपाल की वादियों में काफी सस्ते में घूमने का रास्ता साफ हो गया है। बोधगया से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए वाया पटना लग्जरी बस सेवा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसके अलावा पटना से जनकपुर के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी। बस सेवा को बिहार और नेपाल सरकार ने अनुमति दे दी है। सिर्फ केंद्र सरकार की मुहर का इंतजार है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही केंद्र से भी हरी झंडी मिल जाएगी।
पीपीपी मोड पर नौ बसें चलेंगी
बोधगया से काठमांडू के लिए चार और पटना से जनकपुर के लिए पांच एसी वोल्वो बसें चलेंगी। बिहार सरकार ने राज्य पथ परिवहन निगम को काठमांडू एवं जनकपुर तक एसी बस चलाने का परमिट जारी कर दिया है। निगम बसों को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर निजी ऑपरेटरों से चलवाएगा।