एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लोग हैचबैक के बजट को बढ़ाकर एसयूवी खरीद रहे हैं। देश में 7-12 लाख रुपये की गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है और इसी कारण ब्रेजा, बलेनो और स्विफ्ट जैसे मॉडलों की बिक्री में इजाफा हो रहा है। हालांकि, बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारें कई लोगों के बजट से बाहर होती हैं और इसलिए 7 लाख रुपये से कम कीमत में एसयूवी के बहुत ही कम ऑप्शन हैं।
हुंडई ने हाल ही में एक ऐसी कार लॉन्च की है जो लॉन्च तो एक हैचबैक की कीमत पर हुई है लेकिन इसकी सारी खूबियां एक एसयूवी वाली हैं। इस किफायती एसयूवी में ग्राहकों के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है और कई फीचर्स लोअर वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।
हुंडई एक्सटर को 7 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और कंपनी इसके लिए 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है। इसमें 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले, वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 19.4kmpl की माइलेज देता है। सीएनजी में भी यह इंजन पेश किया गया है और ये एसयूवी 27.1 km/kg की माइलेज दे सकती है।