Car Update : नई दिल्ली में तेजी से बिक रही है मारुति की क्रॉसओवर फॉन्‍क्स, टॉप 10 कारों में पहुंची

HR Breaking News (नई दिल्ली)। देश मे जहां एक तरफ एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है वहीं लोग हैचबैक को भी पसंद कर रहे हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब लोग इसकी बनाई एक गाड़ी के लिए लाइन लगा कर बुकिंग करवा रहे हैं. हालात ये है कि इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब इसको बुक करवाने के बाद लोगों को करीब 1 साल तक इंतजार भी करना पड़ सकता है. वहीं इसने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जुलाई के दौरान टॉप 10 कारों की लिस्ट में ये 7वें स्‍थान पर रही. हालात ये रहे कि इस कार ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और पंच (Punch) जैसी कारों को भी पछाड़ दिया है.

यहां पर हम बात कर रहे हें मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर फॉन्‍क्स (Maruti Suzuki Fronx) की. ये कार इसी साल लॉन्च हुई और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में इसने अपना नाम शुमार कर लिया. जुलाई में कार की 13,220 यूनिट्स सेल हुईं. वहीं एक्सपोर्ट के मामले में भी ये तेजी से ऊपर आ रही है. जुलाई के ही दौरान कार की 922 यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट कीं. फिलहाल एक्सपोर्ट के मामले में ये 21वें स्‍थान पर रही है.

इंटरनेशनल मॉडल को मिला नया इंजन

कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने अभी से इसके इंटरनेशनल मॉडल को अपडेट कर दिया है. इसमें अब 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन दिया जाएगा. हाल

खबर हिंदी में भी समझिए

मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार, फॉन्‍क्स, को लॉन्च किया है। यह कार बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है और इसकी बुकिंग के लिए अब लोगों को करीब 1 साल इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह से इस कार को टाटा नेक्सॉन और पंच जैसी कारें पीछे छोड़ गई हैं। इंटरनेशनल मॉडल को अब 1.5 लीटर के इंजन के साथ अपडेट किया गया है। यह इंजन 100.6 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। सेफ्टी फीचर्स में इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस और ईबीडी भी हैं।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *