अब वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में नई नम्बर प्लेट्स लगाने होंगे। जी हां, प्रशासन द्वारा वाहन धारकों को नई नंबर प्लेट लगाने के लिए एक वर्ष का समय दिया है। एक अप्रैल 2019 से पूर्व के पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई नंबर प्लेट के बिना परिवहन विभाग में फिटनेस, पुन: पंजीयन और परमिट के साथ ही सभी तरह के कार्यों पर भी रोक लग जाएगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कुछ समय निर्धारित किया गया है । जानकारी के लिए बता दें कि जिन वाहनों के नंबर के अंत में 0 या 1 है, उसपर 15 नवंबर 2021 तक नई नम्बर प्लेट लगानी होगी। वहीं जिन वाहनों के नंबर के अंत में 2 या 3 है, उसपर 15 फरवरी 2022 तक , जिन वाहनों के नंबर के अंत में 4 या 5 है, उसपर 15 मई 2022 तक,जिन वाहनों के नंबर के अंत में 6 या 7 है, उसपर 15 अगस्त 2022 तक और जिन जिन वाहनों के नंबर के अंत में 8 या 9 है, उसपर 15 नवंबर 2022 तक
वाहन चालकों को नई नम्बर प्लेट लगवानी होगी।
ऑनलाइन लगवाइए हाई सिक्योरिटी नंबर
बता दें कि नई नंबर प्लेट को लेकर वाहन स्वामियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।इसके साथ ही प्रक्रिया को भी सरल और सुविधाजनक बना दिया गया है। वाहन मालिक सियाम एप या वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर घर बैठे भी अतिरिक्त शुल्क वहन कर प्लेट लगवा सकते हैं।