बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और पंचायत चुनाव ने सियासी गलियारों के साथ-साथ बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) के 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा को भी प्रभावित किया है। जी हां, इस साल बिहार पंचायत चुनाव के चलते बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा। इस बाबत बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा की नई तिथि घोषित की है। अब 15 दिसंबर 2021 को होने वाली यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। बता दें कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अंतिम फेज का चुनाव 12 दिसंबर को है।
मालूम हो कि BPSC ने 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए अब तक कुल 723 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इससे पहले आयोग ने 535 पदों के लिए वेकैंसी निकाली थी जिसे बाद में बढ़ा कर 723 किया गया।
बता दें कि बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2021 है। आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। वहीं बात करें आवेदन फीस की तो सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये, राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थी के लिए 150 रुपये और दिव्यांग के लिए 150 रुपये है।