बिहार में आये दिन जैव विविधता और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खुली वादियां और प्रकृति का सौन्दर्य देखने की पर्यटकों की हसरतों को नई उड़ान देकर पर्यटन विभाग बाहर के पर्यटकों के लिए 22 अक्टूबर से एक विशेष पैकेज की शुरुआत की। अब इसी कड़ी में फारबिसगंज के औराही हिंगना में मंकी पार्क बनाया गया।
जानकारी के अनुसार फारबिसगंज के पास स्थित औराही हिंगना में 10 एकड़ जमीन पर मंकी पार्क बनाया जाएगा। फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे। देश के लिए यह अनूठा पार्क होगा। राज्य सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस पार्क का नाम ‘रेणु वन पार्क होगा। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रोहतास जिले के तुतला भवानी के फॉल का सौन्दर्यकरण कराया जाएगा।