औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में स्थित पुरहारा गांव के देवी मंदिर में सोमवार की देर रात में अचानक आग लग गई। आग मंदिर की पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति को खाकर राख कर दी। यह घटना सोमवार देर रात लगभग 2:00 बजे हुई।
सोमवार को तीज का त्योहार था और गांव के लोग पूजा-पाठ के बाद खाना खाकर सो गए थे। रात के करीब दो बजे गांव के देवी मंदिर से धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाते हुए मंदिर की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने मिलकर घंटे भर की मेहनत के बाद आग को बुझाया, लेकिन मंदिर के अंदर लगा पांच लाख रुपये का सजावट सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
घटना में पीड़ित हुए लाइट एंड साउंड कारोबारी और पुरहरा निवासी श्याम बाबू ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन देवी मां के मंदिर में सजावट की गई थी। पूजा के बाद सजावट के सामान को जमा कर दिया गया था, जो इस आग में जलकर खाक हो गया।
इस आग से मंदिर की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। किंतु खुशी की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी की जान को कोई चोट नहीं पहुंची। अब पुलिस और अग्निशमन दल मामले की जांच कर रहे हैं।