वैसे तो भागलपुर का इतिहास कई पन्नों में दर्ज है बीते समय में भागलपुर भारत के 10 बेहतरीन शहरों में से एक था शुरुआत से ही अपने गौरवशाली इतिहास का बखान करने वाला भागलपुर आज भी कई और इतिहास लिखने के पथ पर है
भागलपुर को (ईसा पूर्व पांचवी सदी) चंपावती के नाम से जाना जाता था यह वह वक्त था जब गंगा नदी के मैदानी क्षेत्रों में भारतीय सम्राटों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा था अंग 16 महाजनपदो में से एक था जिसकी राजधानी चंपावती थी पुराने समय में अंग महाजनपद को चंपा मलिनी, कला मलिनी, चंपापुरी आदि के नाम से भी जाना जाता था
पुराणों के अनुसार भागलपुर का पौराणिक नाम भगदतपुरम था जिसका अर्थ है वैसा जगह जो भाग्यशाली हो आज का भागलपुर जिला बिहार मैं पटना जिले के बाद दूसरा सबसे विकसित जिला है तथा आसपास के जिलों का मुख्य शहर भी भागलपुर जिला ही है