गया के आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने नेशनल हाईवे पर बाइक छिनतई की घटना में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस घटना की जानकारी दी गई, जहां प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बताया कि इस सप्ताह में जीटी रोड पर बाइक सवार राहगीरों से हथियार के बल पर बाइक लूटपाट की घटना को अपराधियों ने किया है। इसके बाद दर्ज केस के बाद अनुसंधान जारी किया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि इसी क्रम में एक संदिग्ध बाइक के साथ ऋषि कुमार नामक युवक को पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो मामले में हाल के दिनों में जीटी रोड पर लूटपाट का खुलासा हुआ। उसके बाद कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ साधु यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में जीटी रोड पर लूटपाट का खुलासा हुआ है। इन अपराधियों ने लूटी हुई बाइक को सस्ते दामों में शराब माफियाओं को बेचते थे।
अजय कुमार उर्फ साधु यादव पर रोशनगंज थाने में पांच केस दर्ज हैं। इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास में झारखंड के चतरा ज़िले के हंटरगंज थाने में रंगदारी और 17 सीएलए, आमस में चोरी की बाइक और झारखंड के कोडरमा ज़िले के झुमरी तिलैया में केस भी हैं। इसके अलावा ऋषि कुमार का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।