झाझा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार रात हावड़ा वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना का मृतक शमशेर खान उर्फ लोथा हैं, जो झाझा रेलवे स्टेशन के पास बसे पुरानी बाजार के निवासी हैं। घटना के समय वह खाली प्लास्टिक की बोतल चुन रहे थे, जब तेज रफ्तार की वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आकर उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
इस दुर्घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि शमशेर खान झाझा क्षेत्र के ही रहने वाले थे और वह स्टेशन पर प्लास्टिक की बोतल चुनते रहते थे। इस दुर्घटना के बाद उनकी मौत को लेकर जांच की जाएगी।
यह दुर्घटना जमुई जिले में हुई है और यहां के कियुल जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। घटना के समय वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चल रही थी, जिसने शमशेर को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।