जैसे-जैसे दीवाली और छठ नज़दीक आ रहा है बिहार के लोगों की घर वापसी शुरू हो रही है। वापस आने वाले यात्रियों की भारी संख्या की वजह से यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार आने वाले लोगों को हर साल की तरह इस बार भी रेलवे की ओर से मिला है नईं स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों का तोहफा।
इस बार दिवाली और छठ में दानापुर से कोटा जबकि दरभंगा से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। 09817/ 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि गाड़ी संख्या 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज) का परिचालन दो-दो ट्रिप पर किया जाएगा।
बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा। 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 2, 5 व 11 नवंबर को कोटा जं. से 13.40 बजे खुलेगी। वहीं वापसी में 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल तीन, छ: और 12 नवंबर को दानापुर से 17.40 बजे खुलेगी।
मालूम हो कि ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए कोटा पहुंचेगी। साथ ही 05281 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 12 एवं 19 नवंबर, 2021 को दरभंगा से शाम 17.20 बजे खुलेगी। वापसी में 05282 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर को अमृतसर से शाम 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह दो बजकर 55 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल के लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रूकेगी।