साइबर अपराधियों ने 7 लोगों से 18 लाख 9 हजार रुपये की ठगी की है। वे इन लोगों को निवेश करने, कमीशन देने या इनाम देने के बहाने से धोखा देते थे। इन्होंने पटना साइबर थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक व्यक्ति राममूरत उपाध्याय थे, जिनसे साइबर अपराधियों ने 8.30 लाख की ठगी की।
इसके अलावा, मसौढ़ी, सगुनामोड़, आलमगंज, दानापुर सहित कई इलाकों के आदिवासियों को भी साइबर अपराधियों ने ठगा है। उन्होंने श्रीनारायण को पैसा निवेश करने का झांसा देकर 4.40 लाख की ठगी की। वहीं, आशीष रंजन को इनाम देने का झांसा देकर 88 हजार रुपए की ठगी की गई।
फारूख आजम नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन कुछ सामान खरीदे थे जो उन्हें पसंद नहीं आये। वे उन सामानों की कीमत 1291 रुपए वापस पाने की कोशिश कर रहे थे। इसके दौरान साइबर अपराधियों ने उनसे 1.79 लाख रुपए की ठगी की। जबकि दानापुर के रजनीश ने अपने पति के खाते से 1.27 लाख रुपए की ठगी हुई।
अंतिम रूप में, कुरियर भेजने के नाम पर साइबर अपराधियों ने विजय कुमार के खाते से 35 हजार रुपए की ठगी की। पटना साइबर थाना इन सभी मामलों की जांच कर रहा है। इस तरह के अपराधों में वृद्धि के कारण लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।