बिहार राज्य की बिजली कंपनी सूबे में अब प्री-पेड मीटर लाने की तैयारी में है। मालूम हो कि पटना जिले में इसके लिए पहले से कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है और अब बिहार के अन्य शहरों में भी इसे कार्यान्वित करने की तैयारी की जा रही है। दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के लिए इस बाबत निविदा को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
मालूम हो कि हाल ही में राज्य कैबिनेट ने पूरे प्रदेश में स्मार्ट प्री पेड बिजली मीटर लगाए जाने को अनुमति प्रदान की थी। इस मीटर के लग जाने के बाद बिजली बिल सीधा इसके एप्प Bihar Bijli Meter के द्वारा जमा किया जा सकेगा। इसमें प्रीपेड मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करने पर बिजली सप्लाई होगी और रिचार्ज की राशि खत्म होते ही बिजली खुद ब खुद कट जाएगी। स्मार्ट मीटर इस स्थिति में सप्लाई रोक देगा।
बिजली कंपनी ने उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए प्लान्स भी तैयार कर लिए है।दक्षिण बिहार के लिए जो पैकेज बनाए जा रहे वह 36 लाख स्मार्ट प्री पेड मीटर का है। इसके तहत फिलहाल भागलपुर और मुंगेर में यह लगाया जाएगा। इसी तरह उत्तर बिहार के लिए बनी योजना के तहत दस लाख स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। यह मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के लिए है।