बिहार का सीतामढ़ी हमेशा बाढ़ या सुखार की चपेट में रहता ही है और यहां सेब की खेती बिल्कुल नहीं होती। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीतामढ़ी की सड़कों से लेकर खेतों तक सेव इतने ज्यादा हैं कि लोग भर-भरकर ले जा रहे हैं पर फिर भी खत्म नहीं हो रहा।
जी हां, आपको यकीन नहीं हो रहा होगा और यह सच है।

 

बिहार के सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के तिलकताजपुर में सड़क पर पड़े कई क्विटंल सेब को छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं और पुरुष सभी लूटते और उठाते दिखे लेकिन सेब खत्म नहीं हुआ। जब सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो सबके होश उड़े रह गए।

 

दरअसल पूरा मामला बिहार में शराब की तस्करी से जुड़ा है। शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे आये दिन अपनाते ही रहते हैं। देर रात शराब से भरी ट्रक आयी थी गांव में। ग्रामीणों के अनुसार सेब में शराब को छिपाकर लाया गया था और शराब को ठिकाने लगाने के बाद सेब को सड़क पर ही फेंककर शराब माफिया वहां से चल दिये। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा काम पुलिस के नाक के नीचे हो गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *