बीते कुछ दिनों से बिहार के विभिन्न लोगों के अकाउंट में पैसे की आवाजाही चालू है अभी खगड़िया का मामला ठंड नहीं पढ़ था तभी कटिहार के कक्षा छठवीं के 2 छात्र के अकाउंट में लगभग 960 करोड रुपए अचानक से आ गया अकाउंट में इतनी बड़ी रकम को देख गांव वालों ने बैंक और सीएसपी केंद्रों पर अपने अपने अकाउंट की राशि को जानने के लिए लंबी कतार लगाने लगे

मामला बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव से जुड़ा है, जहां बुधवार की शाम से ही हर शख्स अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर रहा है.उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आ गई. कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 रुपए और गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि आ गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी इस घटना से हैरान हैं. फिलहाल बैंक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद ही पैसा निकलेगा.बैंक ने अपने वरीय पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी है

 
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *