बिहार होमगार्ड सह फायर सविर्सेज की DIG अनुसूइया रणसिंह साहू के खिलाफ गृह विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी हैं। इनके खिलाफ डिपार्टमेंट प्रोसीडिंग शुरू की जाएगी। इस महिला IPS अधिकारी के खिलाफ गृह विभाग को कार्रवाई के लिए उनके ही डिपार्टमेंट बिहार होमगार्ड सह फायर सर्विसेज की DG शोभा ओहटकर की तरफ से 6 बार अनुशंसा की गई हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने DIG के स्पष्टीकरण की मांग की थी, लेकिन एक बार भी DIG ने जवाब नहीं दिया।
मंगलवार को पटना के गलियारे में बगैर पत्रांक, बगैर तारीख और बगैर सिग्नेचर के 13 पन्नों का एक लेटर वायरल हुआ। यह लेटर ऐसा लगा कि इसे बिहार होमगार्ड व फायर सर्विसेज की DIG अनुसूइया रणसिंह साहू ने लिखा होगा। लेटर में डीजी शोभा ओहटकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। जब इस मामले की जांच की गई, तो इसकी सच्चाई कुछ और ही सामने आई। सूत्रों ने दावा किया कि जब गृह विभाग ने डीआईजी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह दी, तो उसके बाद ही डीजी पर लगाए गए गंभीर आरोप वाले लेटर को वायरल कर दिया गया।
वायरल लेटर में बिहार होमगार्ड व फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहटकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो कहानी कुछ और ही सामने आई। इस लेटर में दावा किया गया था कि डीआईजी ने राज्य सरकार का 6.5 करोड़ रुपये का नुकसान होने से बचा लिया है। लेकिन डीजी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
इसी साल मार्च में IPS अनुसूइया रणसिंह साहू की पोस्टिंग राज्य सरकार ने बिहार होमगार्ड सह फायर सर्विसेज में की थी। उन्होंने ज्वाइन किया भी, लेकिन उन्होंने तीन महीने तक ऑफिस नहीं आई। इसके बाद उनकी सैलरी पर रोक लगाई गई, जिसके बाद वे ऑफिस पहुंच गईं। दूसरी तरफ, डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे DIG से डर कर ड्यूटी कर रहे हैं। एक शख्स ने बताया कि DIG ने एक दिन आईजी सुनील नायक को रेप के केस में फंसाने की धमकी दी थी।