बेगूसराय में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी चेरिया बरियारपुर थाना के पुलिस को दी गई है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि वह पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रही थी और उसे काउंसलिंग में उसका मनपसंद ट्रेड नहीं मिला। इस वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कार्रवाई की जा रही है।
Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.
More by AkhandIndia Desk