100 KM का मिनी बुलेट ट्रेन सेवा.
बिहार वासियों के लिए रेलवे लेकर आ रहा है एक नया तोहफा। अब बिहार में मिनी बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए नीतीश सरकार और जापान सरकार के बीच बात चल रही है। यह ट्रेन पटना से बोधगया के बीच लगभग 100 किलोमीटर के बीच चलेगी।
यह होगा ट्रेन रूट
बता दें कि बौद्ध लोगों के लिए बोधगया सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है वहीं, गया हिंदुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है। ऐसे में जाहिर है कि यह पर्यटन के लिहाज से बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसार पटना-बोधगया के बीच 100 किलोमीटर की यात्रा में राजगीर, नालंदा स्टेशन होंगे और यह पूरा रूट अंडरग्राउंड होगा।
जापान करेगा मदद.
अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन का स्वरूप मेट्रो और बुलेट की तर्ज पर बनेगा और जापान दौरे में विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। अब देखना यह भी कि इस प्रोजेक्ट का स्वरूप तैयार होने के बाद आखिर कब तक इस कार्य शुरू होता है।