भागलपुर-जमालपुर सेक्शन पर अभी ट्रेन चलाना संभव नहीं है। रेल ट्रैक के दोनों ओर पानी का दबाव बना हुआ है। कई जगहों पर पुलिया पर पानी से ट्रैक क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि बोल्डर गिराकर पानी का करंट कम करने की कोशिश की गई है। मालदा डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि सबौर से लैलख-ममलखा के बीच पानी का दबाव पिछले 48 घंटे में एक समान है।

 

कभी भी आ सकता हैं GOOD NEWS:

वैसे, फ्लड कंट्रोल विभाग ने संकेत दिया है कि शुक्रवार से पानी उतरने लगेगा। बक्सर, पटना, मोकामा घाट आदि में पानी उतर रहा है। रेलवे की पेट्रोलिंग टीम सभी संवेदनशील स्थानों की निगरानी कर रही है। अभी इस रूट पर ट्रेन चलाना संभव नहीं है। ट्रेनों के कैंसिल, डायवर्ट व शॉर्ट टर्मिनेट का शेड्यूल अगले आदेश तक जारी रहेगा। आनंद विहार से भागलपुर आने वाली गरीब रथ जमालपुर तक ही चली और वहीं से खुली।

 

विक्रमशिला समेत कई ट्रेनें नए रूट से हुईं रवाना

अप विक्रमशिला बांका व भागलपुर-अजमेर स्पेशल बांका जसीडीह झाझा होकर, अमरनाथ व सूरत एक्सप्रेस बांका होकर, गया-हावड़ा व हावड़ा-गया झाझा किऊल होकर, डाउन विक्रमशिला झाझा जसीडीह बांका होकर, जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर सुपर रामपुर हाट दुमका होकर, वनांचल एक्सप्रेस दुमका के रास्ते, अप फरक्का कटिहार-बरौनी होकर, ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार होकर, 17 को दिल्ली से खुली फरक्का बरौनी कटिहार होकर, 17 को दिल्ली से खुली हमसफर झाझा जसीडीह बांका के रास्ते।

 

ज्यादा दिनों तक मिट्टी गीली रहने से धंसान का खतरा
रेलवे ने जलस्तर पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग टीम को पुलाें के पास तैनात किया है। पानी कम होने पर सेक्शन में पटरियाें की जांच हाेगी। ज्यादा दिनों तक मिट्टी गीली रहने से धंसान हो सकता है। इसलिए पहले लाइट ईंजन चलाकर ट्रायल होगा। इसके बाद ट्रेनें शुरू हाेंगी।

– एकलव्य चक्रवर्ती, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे, कोलकाता।

 

ये ट्रेनें रहीं रद्द, आज भी नहीं चलेंगी
साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी स्पेशल, मालदा टाउन-किउल, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर, जमालपुर-किउल पैसेंजर, जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल, भागलपुर-जयनगर स्पेशल, भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *