एक लंबे इंतजार के बाद गंगा नदी पर विक्रमशिला के समानांतर पुल के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मालूम हो कि प्रशासन ने यह जानकारी मंत्रालय को भी भेज दी है। साथ ही जिन रैयतों ने मुआवजा नहीं लिया है, उनकी राशि के अर्जन प्राधिकार में जमा कर दी गयी है।
आपको बता दें कि पुल के लिए खरीक के महादेवपुर में 40.36 एकड़ व परवत्ता में 0.595 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना था। भूमि अधिग्रहण के लिए 86 रैयतों को एक करोड़ एक लाख 95 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर भुगतान कर दिया गया है। अन्य 106 रैयत मुआवजे की राशि प्राधिकार से ले सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि 80% मुआवजा राशि का भुगतान के बाद जमीन अधिग्रहित करने का प्रावधान है। अधिग्रहण प्रक्रिया होने के साथ ही पुल के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। गौरतलब है कि बिहार में विस चुनाव से पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी ने पुल का शिलान्यास किया था। और अब जाकर इस पर काम शुरू होने वाला है।