समस्तीपुर रेलवे मंडल की आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) टीम ने निजी आईडी पर ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के कारोबार का खुलासा किया है। इस कारोबार के चलते पुलिस ने बेगूसराय के छौराही में एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। इस कैफे में दो निजी आईडी के जरिए टिकट बुकिंग का कारोबार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरैपुरा गांव के दिनेश सहनी के पुत्र 18 वर्षीय ऋषि कुमार के नाम से हुई है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त जेएस जानी ने बताया कि मंडल कंट्रोल को सूचना मिली थी कि निजी आईडी पर ट्रेन टिकट का कारोबार हो रहा है। इस सूचना के आधार पर, आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान ‘बिहार कम्युनिकेशन एण्ड मोबाइल शॉप’ नामक दुकान पर रेड की गई।
इस छापेमारी के दौरान पाया गया कि दुकान में दो निजी आईडी के जरिए टिकटों की बुकिंग की जा रही थी। इससे रेलवे को नुकसान हो रहा था। इसके अलावा, दुकान से कई नये पुराने टिकट भी बरामद किए गए।
इस मामले में समस्तीपुर पोस्ट पर ऋषि के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद टिकट की कुल कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को ढूंढने की प्रक्रिया जारी है।