समस्तीपुर जिले में रविवार को पुलिस टीम की छापेमारी करने पर उसके आरोपियों के परिजनों ने हमला किया। महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारी को घेर कर हाथापाई की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ और पुलिस टीम बिना आरोपी को पकड़े वापस लौट आई।
मामला शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के धिवाही गांव का है। इसके बाद पुलिस महंकमे में खलबनी मच गई है और इस मामले में पीड़ित जमादार के बयान पर दर्जनभर से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के साथ हाथापाई करने वाली महिलाओं ने कहा है कि गत जुलाई में उन्होंने पुलिस टीम को शराब लेते हुए दो युवकों में से एक को गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले में मोती लाल सिंह को अप्राथमिकी अभियुक्त बताया गया।
पुलिस टीम पर हमला की सूचना पर पुलिस महंकमा में खलबनी मच गई है। उधर, रोस्ड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया है कि रविवार को जमादार विनोद कुमार के साथ पुलिस टीम मोतीलाल को पकड़ने गई थी। पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया और साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।