सासाराम (रोहतास) में पकड़े गए शिकारी।रोहतास के चेनारी के जंगल में काला हिरण का शिकार करने का मामला सामने आने पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया था।
सोमवार को स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 17 सितंबर रविवार को गुप्त सूचना मिली कि चेनारी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा काला हिरण का शिकार किया गया है।
काले हिरण के सींग के साथ मांस को एक स्कॉर्पियो में रखा गया है।वनपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चेनारी थाना परिसर से स्कॉर्पियो के अंदर काला हिरण के सींग के साथ मांस रखा हुआ पाया। वन्यप्राणी के शिकार के अपराध होने की पुष्टि के उपरांत जांच की कार्रवाई की गई।
आगे जांच के क्रम में मुख्य आरोपी एवं उसके साथ अन्य व्यक्तियों की पहचान की गई। इसके बाद 2 लोगों को वन्यजीव शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया।इसी गाड़ी से जब्त हुआ सींग।दोनों गिरफ्तार शवाब अनवर एवं राजू दौला चेनारी थाना क्षेत्र के पेवंदी गांव के रहने वाले हैं। जबकि 4 व्यक्ति फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
ये आरोपी लांझी एवं पेवंदी गांव चेनारी के रहने वाले हैं।चेनारी थानाध्यक्ष की भूमिका की होगी जांचडीएफओ ने बताया कि चेनारी थानाध्यक्ष एवं अन्य के स्तर से हुई किसी भी प्रकार की लापरवाही की विस्तृत रूप से जांच चल रही है। जांच के उपरांत संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।