पटनावासियों के लिए एक और खुशखबरी है। पटनावासियों के लोए ट्रांसपोर्टेशन को और सुगम बनाने के लिए पटना में यात्रियों के लिए 10 पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड बनाये जाएंगे। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं।बहुत जल्द पटना के अलग-अलग इलाकों में इसका निर्माण किया जायेगा।
बैठने के साथ-साथ अन्य कई तरह की सुविधा
खबर के अनुसार 10 हाईटेक इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जायेगा। इस स्टैंड में यात्रियों को बैठने के साथ साथ कई तरह की सुविधा भी मिलेगी। यहां डस्टबिन और डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जायेगा। आपको बता दें की इस हाईटेक इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) स्टैंड पर ही यात्रियों को सवारी गाडियां मिलेगी। उन्हें भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इससे यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। यहां समय से गाड़ियां आएगी और जाएगी।
इन इलाकों में बनेंगे ये 10 पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड
ये 10 पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड चिड़ैयाटाड़ पुल, तारामंडल,
बांस घाट, गार्डिनर अस्पताल, गेट संख्या-5 जमाल रोड,
पटना के जीपीओ गोलंबर, डीएम आवास गांधी मैदान,
बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-1 और बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-2 एरिया में बनेगा।