इस बार दीवाली में पटना शहर में कितनी वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रही है इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पैनी नजर बनी रहेगी। जी हां, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पटना की हवा पर स्टडी करने वाली है। आगामी 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्टडी कर यह पता लगाया जाएगा कि दीवाली में हवा कितनी प्रदूषित हुई।
इसके लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी तैयारी की है। पटना शहर के 4 प्रमुख स्पॉट को स्टडी के लिए चिन्हित किया गया है। यह 4 स्पॉट बोरिंग रोड क्रासिंग, बेलट्रॉन भवन, शास्त्रीनगर, परिवेश भवन, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र और
जेड.एस.आई भवन कंकड़बाग हैं। इन स्पॉट्स पर टीम तैनात कर यह पता लगाया जाएगा कि 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच पटना में वायु प्रदूषण का लेवल क्या रहा।
जानकारी के अनुसार बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि बोरिंग रोड क्रासिंग, बेलट्रॉन भवन, शास्त्रीनगर, परिवेश भवन, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र और जेडएसआई भवन कंकड़बाग में वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण की भी जांच की जाएगी। इसके लिए इन स्पॉट पर दीपावली के पूर्व 29 अक्टूबर से लेकर दीपावली के दिन 4 नवंबर तक ध्वनि के स्तर की जांच की जाएगी। ध्वनि स्तर की जांच के लिए शाम को 6 बजे से रात 12 बजे तक काम किया जाएगा। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है।
मालूम हो कि इस साल मुजफ्फरपुर, पटना, गया और हाजीपुर में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। बता दें कि पिछली दिवाली में प्रदूषण के बढ़े स्तर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से पारित आदेश के आधार पर यह रोक लगाई गई है।