बिहार और उत्तरप्रदेश के बीच आवागमन को और भी सुलभ बनाने के लिए दोनों राज्यों के बीच निजी बसों का परिचालन किया जाएगा। निजी बस सेवा शुरू करने के लिए शासन ने निजी बसों के लिए रूट निर्धारित कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत सात रूट बसों के संचालन के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिन पर कुल 54 बसें चलाई जाएंगी। इन बसों के परिचालन से यूपी और बिहार में आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इन रूटों पर चलेंगी बसें;

गोरखपुर-कप्तानगंज-छितौनीघाट-बगहा- 12 बसें

बरहज-सलेमपुर-प्रतापपुर फैक्ट्री-मैरवा-सिवान – 11 बसें

सलेमपुर-भिंगारी-भवानी छापर, मीरगंज- हथुवा-सिवान – पांच बसें

समऊर- पडरौना- छितौनी- बगहा- नौ बसें

बलिया-बक्सर वाया भरौली बार्डर- छह बसें

बलिया-छपरा वाया मांझी घाट- पांच बसें

वाराणसी-बक्सर वाया बारा और चौसा- छह बसें

इतना होगा परमिट शुल्क

इन रूटों पर चलने वाली बसों का परमिट जल्द जारी किया जाएगा और इन रूटों पर परमिट वाली बसें ही चलने के लिए अधिकृत होंगी। बस को संचालित करने के इच्छुक व्यक्ति 20 दिसंबर तक परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसका परमिट शुल्क 7500 रुपये निर्धारित है। इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *