बिहार और झारखंड के रेलयात्रियो के लिए ज़रूरी सूचना, बिहार से झारखंड आने जाने वाले रेलयात्रियो के लिए बहुत हाई निराशाजनक खबर है, वर्षों से चल रही ट्रेन जिससे हज़ारों यात्री हर रोज़ सफ़र करते है उसको हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के आसनसोल डिविज़न से चलने वाली इस ट्रेन से हज़ारों यात्री प्रतिदिन झाझा आते थे इससे रेलवे को अच्छा मुनाफ़ा होता था।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 63565 है एवं ट्रेन का नाम जसीडीह झाझा पैसेंजर है यह ट्रेन प्रतिदिन आसनसोल से सुबह 09:45 बजे खुलकर जसीडीह होते हुए बिहार के झाझा जंक्शन को चलती थी, लेकिन इस ट्रेन को बीते 3 अक्टूबर से नही चलाया जा रहा है। आसनसोल डिविज़न के पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा है की,
इस ट्रेन के बदले उसी स्टाप पर एक दूसरी ट्रेन चलाई जाएगी, दूसरी ट्रेन चलाने की कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है। इस रूट पर यात्रीयो की संख्या अधिक है जिसके लिए रेलवे जल्द ही नया विकल्प ज़रूर लेकर आएगा। नई ट्रेन की जानकारी मिलते ही रेलवे द्वारा अधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।