देशभर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से अब सबका ध्यान सीएनजी और इलेक्ट्रिक चालित बसों के परिचालन की तरफ ज्यादा केंद्रित हुआ है।और अब इसी क्रम में बिहार भी राज्यभर में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन बढ़ा रहा है।
बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट और सीएनजी स्टेशन
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा है कि राज्य में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना में शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि दरभंगा में ऐसी बसें चलने लगी हैं। जैसे-जैसे अन्य जिलों में चार्जिंग प्वाइंट और सीएनजी स्टेशन बनेंगे, वहां भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत चल रहा काम
प्रदेश जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। उनकी सोच का ही नतीजा है कि जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत राजधानी पटना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया।