बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी सिलसिले में अब बिहार से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए एक और नए हाइवे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह सड़क बिहार के बक्सर जिले को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जोड़ेगी।
बक्सर से वाराणसी के बीच वैकल्पिक सड़क के रूप में होगा विकसित
मोहनिया-रामगढ़-चौसा के बीच के बीच की 45 किमी सड़क नवघोषित 319 ए को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्थायी वित्त समिति ने सहमति प्रदान कर दी है। इस सड़क को बक्सर से वाराणसी के बीच वैकल्पिक सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को इस सड़क के बारे में कहा कि यह पीएम पैकेज-2015 का हिस्सा भी है।
दो बाईपास सड़क का होगा निर्माण
एनएच-319 ए के हिस्से में दो जगहों पर बाईपास का निर्माण कराया जाना है। एक बाईपास बक्सर-चौसा सड़क के हिस्से में है। यहां 20 किमी लंबा ग्रीन फील्ड बाईपास बनाया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति में है। भू अर्जन में गति आने के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस बारे में स्वीकृति ली जाएगी। दूसरा बाईपास इस सड़क पर मोहनिया में तीन किमी लंबाई में बनाया जाएगा।