देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन रही है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस बीच बिहार में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। लेकिन अब एक बार फिर एक बड़ा फैसला लिया गया है।
21 जनवरी तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद
अब बिहार सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार 21 जनवरी तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि निर्देश में ऑनलाइन क्लास के संचालन की बात कही गई है। वहीं, 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोले जाएंगे। गुरुवार की शाम बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह निर्देश जारी किया है।
गुरुवार से ही जारी हुई है नई गाइडलाइन
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छह जनवरी से 21 जनवरी तक गाइडलाइन जारी की गई है और इसके साथ ही रात 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। बता दें कि पहले से जारी आदेश में आठवीं तक के स्कूल को बंद किया गया था। वहीं, क्लास 9, 10, 11 एवं 12 की क्लास एवं सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने का निर्देश था। मालूम हो कि अब सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को पूरी तरीके से बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।