SSB Jawan commits suicide
★Photo: Amar Ujala
News Summary
- An SSB jawan posted in Bihar’s Bettiah committed suicide by shooting himself.
- The incident took place while the jawan’s mother is fighting for her life in the hospital.
- The deceased jawan has been identified as Jagdish Batani, a resident of Ranchi village in Sri Kakulam district of Andhra Pradesh.
- The police are currently investigating the case and the body will be sent for postmortem.
विस्तार
बिहार के बेतिया में कार्यरत एसएसबी जवान के खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। जवान की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर उसकी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
मामला नरकटियागंज स्थित 44वीं बटालियन भिखना ठोरी बीओपी में पद स्थापित एसएसबी जवान ने बुधवार को एसएलआर अपने ही बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृत एसएसबी जवान आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिला अंतर्गत पोलिसा रांची गांव का निवासी जगदीश बतनी है। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक हरि हरिमेंद्रा कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से एसएफएल की टीम आ रही है। टीम के जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम में शव भेजने के लिए एंबुलेंस ठोरी पहुंच गई है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने मां बाप का एकलौता पुत्र है।
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में वह अपने घर से आया हुआ था। उसकी मां बीमार है, उसकी स्थिति चिंताजनक है। जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि एसएसबी जवान के आत्महत्या किए जाने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, घटनास्थल पर एसडीपीओ कुंदन कुमार पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
News Summary:
★An SSB jawan posted in Bihar’s Bettiah committed suicide by shooting himself.
★The incident took place while the jawan’s mother is fighting for her life in the hospital.
★The deceased jawan has been identified as Jagdish Batani, a resident of Ranchi village in Sri Kakulam district of Andhra Pradesh.
★The police are currently investigating the case and the body will be sent for postmortem.
खबर हिंदी में भी समझिए
बेतिया, बिहार में एक एसएसबी जवान ने खुद को गोली मार ली है। इस हादसे में जवान की मौत हो गई है। उसकी मां भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। इस मामले में जवान का नाम जगदीश बतनी है और वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रहते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।