बिहारवासियों को भारतीय रेलवे की ओर से एक और खुशखबरी दी जा रही है। बिहार राज्य के महत्वपूर्ण भगलपुर रेलवे जंक्शन से होकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शीघ्र ही शुरू होने वाला है। भागलपुर के यात्रियों के लिए अब यहां से दो ट्रेनों पर सफर जल्द शुरू किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है।
ये दो ट्रेनें चलेंगी
दोनों ट्रेनों के चलने से लोगो को आवागमन में काफी आसानी हो जाएगी। भागलपुर रेलवे स्टेशन के रास्ते जल्द ही राजधानी और जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। मालदा मंडल ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जा सके।
नवगछिया से होगा राजधानी का परिचालन
बात करें राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन कि तो भागलपुर जिले के नवगछिया के रास्ते से होते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है, क्योकि यहां के यात्रियों को इस ट्रेन में चढ़ने के लिए नवगछिया जाना पड़ता है। और अब भागलपुर से ही यह सेवा शुरू कर दी जा रही है। यहां के लोग इसकी काफी समय से मांग कर रहे थे। मालूम हो कि व्यापारी वर्ग को भी इससे काफी आसानी होगी और इसके साथ ही आम लोगों का आवागमन भी आसान होगा।