मात्र 15 रु में मिलेगा स्वादिष्ट भोजन
अब पटना के लोगों को मात्र 15रु में भरपेट खाना मिलेगा। जी हां, अब पटनावासी मात्र 15रु में स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण खाना खा सकते हैं। इसके राजधानी पटना के पटना जंक्शन में एक फ़ूड स्टाल खोला गया है। पटना जंक्शन के इलाके में जहां पहले दूध मार्केट स्थित था वहीं पर यह नया भोजनालय खोला गया है।
भामाशाह फाउंडेशन के सहयोग से खोला गया भोजनालय
इस भोजनालय की खासियत यह है कि यहां मात्र 15रु में लोगों को भोजन उपलब्ध होगा। बता दें कि यह भोजनालय भामाशाह फाउंडेशन के सहयोग से इस खोला गया है और इसका उद्घाटन पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी ने शनिवार को किया। इस मौके पर
मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना में 15 रुपये में भरपेट भोजन का एक और स्थान कारगिल चौराहे पर स्थित है जहां प्रतिदिन दो हजार लोग खाना खाते हैं।
दूध मार्किट की जगह पर खुला भोजनालय
बता दें कि पटना जंक्शन के दूध मार्केट में खोला गया यह भोजनालय रेल यात्रियों, कुलियों और छात्रों को सहूलियत देने का काम करेगा। मालूम हो कि पटना जंक्शन पर हर दिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है और इस नए भोजनालय के खुलने से यहां मजदूर-कामगार, ठेला चालक, रिक्शा चालक सभी को 15 रुपये में साफ-सुथरे माहौल में खाना उपलब्ध हो सकेगा।
सुबह, दोपहर और रात का मिलेगा खाना
बता दें कि पटना जंक्शन पर शुरू किए गए भोजनालय में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात के खाने की सुविधा मिलेगी। यहां सुबह के नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी दी जाएगी और दोपहर के खाने में दाल-चावल, सब्जी, चटनी और पापड़ आदि मिलेगा, जबकि रात के खाने में पांच रोटी और सब्जी मिलेगी।
पटना जंक्शन पर होगा शौचालय का निर्माण
पटना जंक्शन पर स्टेशन गोलंबर से मल्टीलेवल पार्किंग तक अंडरपास बनने का एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कर चुके हैं, वहीं अब मेयर सीता साहू ने यहां शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया है।