बिहार में दिसंबर के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे।बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2021 की शेयर की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, दिसंबर में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको भी है बैंक में कोई ज़रूरी काम तो जल्द देखें यहां छुट्टी लिस्ट और निपटा लें अपना काम।
एक राज्य से दूसरे राज्य की अलग होती है छुट्टी
बता दें कि बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य और कुछ निजी बैंकों में भिन्न होती हैं। इसके अलावा, छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत सूचीबद्ध किया गया है नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंकों के खाते बंद करना। वैसे इस साल, क्रिसमस की छुट्टी दिसंबर महीने के चौथे शनिवार के साथ ओवरलैप हो रही है।
यहां देखें दिसंबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5 दिसंबर – रविवार की वजह से बैंक रहेंगे बंद
11 दिसंबर- दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी.
12 दिसंबर -रविवार की वजह से बैंक रहेंगे बंद
19 दिसंबर- रविवार की वजह से बैंक रहेंगे बंद
25 दिसंबर – क्रिसमस/चौथा शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर – रविवार की वजह से बैंक रहेंगे बंद